जादूगोड़ा पुलिस ने विगत आठ सालों से आर्म्स एक्ट में फरार चल रहे वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है . जानकारी के अनुसार जादूगोड़ा थाना क्षेत्र के राखा माइंस निवासी सुरेन्द्र सिंह उर्फ लम्बु, पिता भागवत सिंह, के विरुद्ध जमशेदपुर के जुगसलाई थाना में काण्ड संख्या 140 /15 धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था जिसमे उसके विरुद्ध प्रथम श्रेणी, , न्यायिक दण्डाधिकारी जमशेदपुर के न्यायालय से वारंट निर्गत था.