चाकुलिया प्रखंड की बड़ामारा पंचायत स्थित चौठिया गांव के आदिवासी टोला के ग्रामीण पेयजल एवं स्वच्छता विभाग तथा पंचायत के प्रतिनिधियों की लापरवाही के कारण इस भीषण गर्मी में पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं. इस टोला में स्थापित चार सोलर जलमीनार महीनों से खराब पड़े हैं. मगर विभागीय उदासीनता के कारण इनकी मरम्मत नहीं हो रही है. जिसके कारण उत्पन्न जल संकट से सर्वाधिक परेशानी आंगनबाड़ी केंद्र में पढ़ने वाले बच्चों को हो रही है. आंगनबाड़ी केंद्र के चापाकल में पम्प लगाकर चलाया जा रहा मुख्यमंत्री जन जल योजना विगत छह माह से खराब है. जिसके कारण एक ओर जहाँ बच्चे पेयजल के लिए तरस रहे हैं तो वहीँ आंगनबाड़ी में कार्यरत सहायिका को काफी दूर से पानी लाकर बच्चों के लिए मध्यान भोजन बनाना पड़ रहा है. इस बारे में जानकारी देते हुए आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका गुरुवारी टुडू ने बताया कि वर्तमान में आंगनबाड़ी केंद्र में 40 बच्चे हैं. सोलर जलापूर्ति खराब होने से पेयजल के लिए परेशानी उठानी पड़ रही है. ग्रामीणों के मुताबिक टोला में भागवत मुर्मू के घर के पास, बांधडीह में महेंद्र महतो के घर के पास और परेश महतो के घर के पास स्थापित सोलर जलापूर्ति योजना खराब हैं. ग्रामीणों ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि भी खराब सोलर जलापूर्ति योजनाओं की मरम्मत की दिशा में किसी भी प्रकार की पहल नहीं कर रहे हैं. जिससे ग्रामीणों के बीच भारी निराशा है.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...