सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स का एक प्रतिनिधि मंडल, अध्यक्ष विजय आनंद मूनका के नेतृत्व में,राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू से उनके रांची प्रवास पर मिला. विजय आनंद मूनका ने बताया की चैंबर ने प्रमुख रूप से जमशेदपुर में एयरपोर्ट स्थापित करवाने का राष्ट्रपति से आग्रह किया. देश की औद्योगिक राजधानी होने के बावजूद जमशेदपुर में एयरपोर्ट का ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है. एयरपोर्ट की कमी से जमशेदपुर शहर का विकास भी रुका हुआ है. नये एनकर इंवेस्टर जमशेदपुर का रुख करने से कतराते हैं! अतः चैंबर ने आग्रह किया की शीघ्र अति शीघ्र यहाँ एयरपोर्ट बनाने का मार्ग प्रशस्थ किया जाए.
मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया की चैंबर ने झारखंड मे उच्च शिक्षा की कमी की तरफ भी राष्ट्रपति का ध्यान आकर्षित किया. चैंबर ने राष्ट्रपति को बताया की अच्छे महा-विद्यालय ना होने के कारण झारखंड की प्रतिभा दूसरे राज्यों मे पलायन कर जाती है. जो बच्चे पढाई करने बाहर जाते हैं, वे फिर वापस नही आते हैं. इससे राज्य का विकास भी प्रभावित होता है. राज्य को भारी राजस्व का भी नुकसान उठाना पड़ता है. झारखंड में मल्टी-स्पेशलिटी अस्पताल ना होने की वजह से यहाँ के लोगों को काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है! झारखंड का काफी पैसा भी बाहर चला जाता है.
राष्ट्रपति माननीय महामाहिम द्रौपदी मुर्मू ने सभी बातों को गंभीरता से सुना एवं उचित कार्यवाही करने का आश्वासन दिया! उन्होंने अपने मार्च 2018 के जमशेदपुर प्रवास की यादों को भी ताजा किया जब वे चैंबर भवन पधारी थी.
प्रतिनिधि मंडल ने उन्हें पुनः चैंबर आकर चैंबर के मेंबरों को संबोधित करने का न्योता दिया! इसपर महामाहिम ने कहा की अपने अगले झारखंड दौरे में वो इसपर ज़रूर विचार करेंगी.
प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष विजय आनंद मूनका, मानद महासचिव मानव केडिया अधिवक्ता, उपाध्यक्ष श्री नितेश धूत, मुकेश मित्तल, को-औपटेड मेंबर राजीव अग्रवाल अधिवक्ता, अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, राजेश लोढ़ा, सत्यनारायण अग्रवाल ‘मुन्ना’, सचीव भरत मकानी, सांवरमल शर्मा, अनिल मोदी एवं पीयूष चौधरी अधिवक्ता शामिल थे.