जमशेदपुर: शहर में ‘किताब लवर्स’ द्वारा सस्ती कीमत पर किताबें बेचने में विशेषज्ञता रखने वाले 3 दिवसीय बुक फेयर का आयोजन बिष्टुपुर स्थित तुलसी भवन में आगामी 19 मई से 21 मई तक किया जा रहा है। उक्त जानकारी किताब लवर्स के सह-संस्थापक और सीईओ राहुल पांडे ने दी।
उन्होंने बताया कि, ‘हम जमशेदपुर में बुक फेयर की मेजबानी करके खुश हैं। हमारा बुक फेयर सबसे सस्ती कीमत पर किताबें प्रदान करता है और सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि यह पुस्तक पाठकों की एक विस्तृत श्रृंखला को सेवा प्रदान करता है। बच्चों से लेकर वरिष्ठ नागरिकों तक, चाहे ग्राहक रहस्य, स्व-सहायता, रोमांस, फिक्शन या नॉन फिक्शन में हों, हमारे पास सभी के लिए किताबें हैं।
इस तीन दिवसीय कार्यक्रम में 20 से अधिक शैलियों की 10 लाख से अधिक नई और पहले से पसंद की जाने वाली पुस्तकें प्रदर्शित की जाएंगी। किताब लवर्स बुक फेयर को जो खास बनाता है, वह इसका अभिनव ‘लोड द बॉक्स’ कॉन्सेप्ट है, जिसमें फेयर में आने वाले ग्राहक एक बॉक्स के लिए एकमुश्त भुगतान कर सकते हैं और बॉक्स में जितनी किताबें आ सकती हैं, उतनी किताबें भर सकते हैं। बॉक्स 1199 रुपये से लेकर 2999 रुपये तक तीन साइज में उपलब्ध हैं। 2019 में अपनी स्थापना के बाद से, किताब लवर्स ने पूरे भारत में 20 शहरों में 50 से अधिक बुक फेयर की मेजबानी की है।