जमशेदपुर के साकची स्थित आहार होटल के पीछे गली में टाइगर मोबाइल के जवानों ने ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को धर दबोचा. जब पकडाए गए युवक की तलाशी ली गयी तो उसके पास से 11 पुड़िया ब्राउन शुगर बरामद किया गया. प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को टाइगर मोबाइल का जवान सलमान साकची क्षेत्र में अपनी नियमित गश्ती पर था तभी उसे किसी ने फोन कर सूचना दी की कुछ संदिग्ध युवक साक्ची स्थित आहार होटल के पीछे वाली गली में जमा हैं. इसके बाद जब सलमान गली में पहुंचा तो उसे देखकर सभी लोग भागने लगे इसी दौरान खदेड़कर एक युवक को पकड़ा गया और उसकी तलाशी ली गयी जिसके बाद से उसके पॉकेट से 11 पुडिया ब्राउन शुगर बरामद किया गया . पकडे गए युवक को साकची थाना के हवाले कर दिया गया है . जहाँ उससे पूछताछ चल रही है.