मजदूर दिवस के अवसर पर कार्यालय मानगो नगर निगम में कार्यक्रम का आयोजन कर साफ सफाई का कार्य देखने वाले सफाई कर्मियों को सम्मान दिया गया। सफाई कर्मियों को पानी की बोतेलें मिठाई आदि देकर सम्मान दिया गया। इस मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी ने कहा सफाई कर्मी जो प्रतिदिन अपने मेहनत, लगन और शक्ति से पूरे नगर निगम क्षेत्र की साफ सफाई कर नगर को सँवारने का कार्य करते हैं , इसके लिए सभी श्रमिक बधाई के पात्र हैं। इनके सफाई कार्यों से नगर निगम क्षेत्र साफ सुथरा, स्वच्छ रहता है। मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के तहत अकुशल श्रमिक के रूप में कार्यरत कई सफाई कर्मियों को भी सम्मान दिया गया।
इस अवसर पर नगर निगम क्षेत्र के सफाई कर्मी नगर प्रबंधक निशांत कुमार सफाई पर्यवेक्षक कुमार, अंशुमन राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।