जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने बिष्टुपुर बोधनवाला घाट से सोनारी दोमुहानी तक विभिन्न नदी घाटों का दौरा किया। उन्होंने इस दौरान दौरान यह देखा की खरकाई नदी का पानी काफी प्रदूषित हो गया है और शहर का गंदा पानी नाले के द्वारा सीधे नदी में गिराया जा रहा है इसके कारण नदी का पानी काला और बदबूदार हो गया है। साथ ही सफाई नहीं होने के कारण पूरे नदी के अन्दर तक जलकुंभी का जाल फैल गया है। नदी और मैदान में कोई खास अंतर समझ नहीं आ रहा है। जलकुंभी के कारण खरकई और स्वर्णरेखा नदी का यह हालत देखकर विधायक ने प्रदूषण एवं गंदगी से मुक्ति दिलाने के लिए आम नागरिकों, विभिन्न संस्थाओं एवं शहर के जागरूक लोगों की एक बैठक 28.मई को सुबह 10:30 बजे बिष्टुपुर स्थित परमहंस लक्ष्मी नाथ गोस्वामी मंदिर में बुलाया है। इस बैठक में 1 साल के अंदर खरकई और स्वर्णरेखा नदी को प्रदूषण मुक्त बनाने की पहल करने के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। इस दौरान विधायक के साथ मुकुल मिश्रा, सुरंजन राय, राकेश सिंह, तिलेश्वर प्रजापति, शेषनाथ पाठक, चुन्नू भूमिज, अतुल सिंह, उत्तम दास सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...