जमशेदपुर : शहर के अपराधियों के हौसले एक बार फिर बुलंद हैं. ताजा घटना में सोनारी थाना अंतर्गत डीएवी मिडिल स्कूल के पास रहने वाले देव ठाकुर पर अपराधियों ने फायरिंग कर उसे घायल कर दिया. इस फायरिंग में गोली देव के कंधे पर लगी. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से भाग खड़ा हुआ. गोलीकांड के बाद देव के साथियों ने उसे उठाकर तुरंत इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सको की देखरेख में उसकी चिकित्सा चल रही है. घटना के सम्बन्ध में देव के साथियों ने बताया कि देव अपने घर के बाहर खड़ा हुआ था, उसी समय एक युवक पैदल आया और अचानक देव पर गोली चला दी. कोई कुछ समझ पाता उससे पहले ही वो तेजी से भाग खड़ा हुआ . चर्चा है कि गोली रविदास गिरोह के सदस्य ने चलाई है.
जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 85 वर्षीय वृद्धा महिला का पेंशन हुआ ऑन स्पॉट स्वीकृत स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए ऋण डीटीओ एवं बीडीओ ने लाभुको को दी सरकारी योजनाओं की सौगात,
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया...