जमशेदपुर को सडको की सौगात देने आये केन्द्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का जमशेदपुर ट्रक एवं ट्रेलर्स ओनर्स एसोसिएशन ने भव्य स्वागत किया .
एसोसिएशन के लोगों ने मंत्री के सामने अपनी मांगो को रखते हुए कहा की झारखंड निवासी नेशनल परमिट युक्त ट्रक ट्रेलर्स ऑनर्स ऑपरेटर्स यदि अपनी कमर्शियल गाड़ियों का रजिस्ट्रेशन झारखंड में नहीं करवा कर देश के किसी अन्य राज्य में करवा रखा है और जिला परिवहन प्रशासन द्वारा चेकिंग अभियान में वहां पकड़ा जाता है तो ऐसी गाड़ियों के मालिकों पर भारी- भरकम 25 लाख रुपए तक का फाइन (आर्थिक दंड) लगाया जाता है, फाइन नहीं देने पर गाड़ियां जप्त कर ली जाती है. जिससे गाडी मालिको को काफी आर्थिक नुक्सान उताहना पड़ता है . इन लोगों ने मांग किया की नेशनल परमिट युक्त कमर्शियल ट्रक एवं टेलर्स का रजिस्ट्रेशन देश के किसी भी राज्य में कराने का कानून को मोटर वाहन अधिनियम में वैधानिक रूप प्रदान कर दें. जिससे इस तरह की आर्थिक झंझावात से मुक्ति मिल सके और देश में व्यावसायिक परिवहन व्यवसाय को आसान सरल रूप से गतिमान किया जा सके .