जमशेदपुर : लचर चिकित्सा व्यवस्था के लिए पहले से ही चर्चा में रहने वाले कोल्हान प्रमंडल के एकमात्र बड़े सरकारी अस्पताल में उस समय सनसनी मच गयी जब अस्पताल के बाथरूम में एक मरीज ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली . मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के मिंटू मांझी के रूप में हुई है. उसे आत्महत्या के प्रयास करने के बाद घायल अवस्था में शुक्रवार की सुबह ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया था.
घटना के सम्बन्ध में प्राप्त सूचना के अनुसार मृतक मिंटू मांझी ने सुबह के समय आदित्यपुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर आत्महत्या का प्रयास किया था. जिसके बाद उसे स्थानीय लोगों द्वारा उठा कर घायल अवस्था में एमजीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. लेकिन शाम होते -होते उसने अस्पताल के बाथरूम में घुसकर फंसी लगा ली और आत्महत्या कर लिया . घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारकर चिकित्सीय जांच करवाने के बाद अस्पताल के शीतगृह में रखवा दिया है और जांच में जुट गयी है.
इस घटना के बाद अस्पताल की व्यवस्था पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं.