जमशेदपुर : साकची बंगाल क्लब में आगामी 29 मार्च को जीण माता का सोलहवां वार्षिक महोत्सव मनाया जायेगा, जिसकी लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। कोरोना संक्रमण के कारण दो साल बाद हो रहे भव्य महोत्सव का असर मंगल पाठ के कूपन पर साफ दिख रहा है, जो समय से पहले ही समाप्त हो गया। यह जानकारी शुक्रवार को जीण माता परिवार जमशेदपुर के अध्यक्ष बजरंग लाल अग्रवाल एवं संस्थापक शंभू खन्ना ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञाप्ति जारी कर दी।
उन्होंने बताया कि मंगल पाठ का कूपन पहले आओ-पहले पाओं की तर्ज पर भक्तों के बीच बांटा गया है। कूपन वितरण 19 मार्च से शुरू किया गया था। उन्होंने बताया कि साकची बंगाल क्लब के एसी हॉल में दोपहर तीन बजे से मां भवानी का जीण शक्ति मंगल पाठ और संध्या 8.30 बजे से भजनों की अमृत वर्षा होगी। कोलकात्ता के कारीगरों द्धारा फूलों से माता का भव्य दरबार सजाया जायेगा।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण कोलकाता और जयपुर के कालाकारों द्वारा माता के चरणों में भजनों की अमृत वर्षा, जीण शक्ति मंगल पाठ, अखंड ज्योत, जीण रसोई समेत यूटयूब पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण होगा। महोत्सव को सफल बनाने में प्रमुख रूप से राजकुमार रिंगसिया, विनोद खन्ना, सुनील देबूका, तुलसी खेमका, मनोज खन्ना, कमल अग्रवाल चिंटु, अनंत अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, पवन संघी, मनीष अग्रवाल, महेश चौधरी, बजरंग अग्रवाल, दीपक पारिक, मनीष और आशीष समेत जीण माता परिवार के सभी सदस्य लगे हुए हैं।