K. Durga Rao
खरसावां : सरायकेला खरसावां जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन की महत्वपूर्ण बैठक अर्जुना स्टेडियम खरसावां में हुई। उक्त बैठक में आगामी 20 मई तक जिला फुटबॉल लीग हेतु निबंधन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि 25 मई के बाद खिलाडियों का रजिस्ट्रेशन बंद कर टीमों की अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी। जून के प्रथम सप्ताह से लीग की शुरुआत होगी। इस वर्ष प्रत्येक मैच में क्लबों को प्रोत्साहन राशि देने का भी निर्णय लिया गया। क्लब रजिस्ट्रेशन के पश्चात दो दिनों का रेफरियों का कूपर टेस्ट और ट्रेनिंग का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रेफरिंग के लिए इच्छुक वरिष्ठ खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे।
मौके पर जिला स्पोर्ट्स एसोसिएशन के सचिव मोहम्मद दिलदार ने कहा कि खिलाड़ियों को अवसर दिलाना संगठन की प्राथमिकता है। वरीय उपाध्यक्ष सह 7 साइड फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष उमेश सिंहदेव के अनुसार सफल संचालन हेतु लीग शुरु होने के पूर्व सभी क्लबों के कप्तान एवं सचिवों की बैठक में अंतिम निर्णय लिया जाएगा। इस बैठक में मुख्य रूप से संगठन के कोषाध्यक्ष पिनाकी रंजन, अशोका इंटरनेशनल के निदेशक सत्यनारायण प्रधान, सुरेश महतो, हीरो महतो, अनुराग सोय, विकास ठठेरा, बसंत कुमार गणतायत, हीरो महतो, सपन कुमार महतो, सुफल सिंह सरदार, बलराम महतो, सुरेश महतो, धनंजय कालिदी, संजय सुंडी, शालू कपाड़िया, विजय दिग्गी, सालुका पाड़ेया सहित कई लोग उपस्थित थे।