झारखंड प्रदेश इंटक द्वारा एक दिवसीय मेगा स्वास्थ्य जांच एवं निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन शिविर जादूगोड़ा के उतरी ईचडा पंचायत भवन में आयोजित किया गया।जिसमे ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गयी l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि झारखंड प्रदेश इंटक के प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडेय ने दीप प्रज्ज्वलित कर शिविर का उद्घाटन किया। यह शिविर जादूगोड़ा माइंस लेबर यूनियन के महासचिव बीरबल सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ ।इस अवसर पर प्रदेश महासचिव महेंद्र मिश्रा,प्रदेश कोषाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव,संगठन सचिव मीरा तिवारी,जयंती दास,टीआरएफ लेबर यूनियन के सह सचिव और युवा इंटक नेता अंजनी कुमार की टीम,प्रखंड अध्यक्ष मनसा कालिंदी डॉक्टर्स की टीम में मशहूर होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर रेणु सिंह, दंत चिकित्सक डॉक्टर सादाब हसन रिजवी, ईएनटी के डॉक्टर प्रकाश राय,ब्रह्मानंद के डॉक्टर सुभाशीष देव,मोहनीश कुमार की टीम,पूर्णिमा नेत्रालय से मनीष राज की टीम ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।