विधायक संजीब सरदार के निर्देश अनुसार आसनबनी पंचायत के विभिन्न बूथों पर ग्रामीणों के साथ झामुमो नेता बिमल महतो की अध्यक्षता मे बैठक संपन्न किया गया! बैठक मे पेय जल एवं बिजली बिल से सम्बंधित बकाया राशि मे डीपीस राशि माफ़ करने के सम्बन्ध मे ग्राम वासियो को जानकारी दिया गया l साथ ही सभी लोगों को सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी विस्तार से बताया गया l ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विमल महतो ने कहा की वर्तमान सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगों के विकास और उन्हें हर संभव मूलभूत सुविधाएँ प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील है l इसके लिए स्थानीय विधायक लगातार प्रयास कर रहे हैं l ग्रामीण अपनी समस्या बेहिचक बता सकते हैं उनका समाधान किया जायगा l इस मौके पर झामुमो के जिला सदस्य बनमाली महतो, प्रखंड उपाध्यक्ष चक्रधर महतो,पंचायत सचिव असित बरन महाकुड़, कुनू राम टुडू, जय प्रकाश महतो, गोबिंदा सिंह सरदार,सुबोध महतो, धनंजय महतो,आदि शामिल थे l
जादूगोड़ा : दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आयोजित आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में 85 वर्षीय वृद्धा महिला का पेंशन हुआ ऑन स्पॉट स्वीकृत स्वयं सहायता समूहों को बांटे गए ऋण डीटीओ एवं बीडीओ ने लाभुको को दी सरकारी योजनाओं की सौगात,
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के दक्षिणी ईचड़ा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन किया गया...