झारखण्ड विधानसभा में 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति एवं 27 परसेंट ओबीसी आरक्षण विधेयक पास होने की खुशी में झारखंड मुक्ति मोर्चा पोटका प्रखंड कमेटी द्वारा जादूगोड़ा सिदो कान्हू चौक पर लड्डू का वितरण किया गया इसके बाद जादूगोड़ा मोड़ से बाजार गेट होते हुए हॉस्पिटल चौक तक जुलूस निकाला गया.
इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए झामुमो के पोटका प्रखंड अध्यक्ष सुधित सोरेन ने कहा की हेमंत सरकार आम लोगों की सरकार है . इस सरकार ने जनता से जो वायदे किये थे उससे कहीं अधिक उसे पूरा करने का काम किया है . यह सरकार जन आकांक्षाओं को समझती है और उसके प्रति गंभीर है . यही कारण है की सरकारी अधिकारी अब आपके द्वार पर आकर आपकी समस्याओं का समाधान करते हैं . 1932 खतियान आधारित स्थानीय नीति और 27 प्रतिशत आरक्षण देकर सरकार ने झारखंडी जनता की भावनाओं का सम्मान किया है .
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से झारखंड मुक्ति मोर्चा केन्द्रीय सदस्य सह पूर्व जिला परिषद हीरामणि मुर्मू, जिला संगठन सचिव विद्यासागर दास, पोटका प्रखंड उपाध्यक्ष हितेश भकत, प्रखंड उपाध्यक्ष चक्रधर महतो ,प्रखंड संगठन सचिव रमेश सोरेन,पंचायत पंसस सीताराम हांसदा, मुखिया बाधराय सोरेन, भूपति महतो, बनवाली महतो, गुरु पोद़ो दास, विमल महतो ,पोलटू महाकुड़, विनय महतो, जयप्रकाश महतो, गोविंद सरदार, प्रोमोथो दास, नरेश भगत, नायडू सोरेन, शिवचरण मुर्मू, बृहस्पति भगत, सुनील मुरमू, अहमद अली, मंगल मुर्मू, मंगल बिरूली ,प्रभात माझी, भुगलू टूडू, हेमंत महाकुड़, ग्राम प्रधान जुगल सिंह सरदार, माझी बाबा श्यामदास सोरेन, देवेन्द्र सोरेन,शांखो टुडू,संजय कालिंदी, गणेश टूडू, नीलमणि सोरेन ,अनीता सोरेन, रानीता टूडू ,बबीता सोरेन, रूपाली बास्के, सीतामुनी मारडी, जसमी माझी, सुमी माझी, नामसी आदि कार्यकर्त्ता शामिल थे .