ग्रामीण क्षेत्रो की महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के उद्देश्य से झारखण्ड स्टेट लाइवलीहुड प्रमोशन सोसाइटी ( जेएसएलपीएस ) द्वारा झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में कई तरह के रोजगारपरक प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं . इसके लिए सोसाइटी के पदाधिकारी गाँव -गाँव जाकर समूहों महिला का गठन कर रहे हैं . इसी कार्यक्रम के तहत उत्तरी ईचड़ा पंचायत भवन में मुखिया मंजीत सिंह की अध्यक्षता में 16 महिला समूहों को मिलाकर एक ग्राम संगठन का गठन किया गया . इस संगठन का उद्घाटन मुखिया मंजीत सिंह एवं जेएसएलपीएस की प्रोफेशनल रिसोर्स पर्सन पूजा गोप ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वल्लित कर एवं केक काटकर किया.
इस मौके पर मुखिया मंजीत सिंह ने कहा की जेएसएलपीएस के माध्यम से झारखण्ड सरकार कई तरह के रोजगारोन्मुख कार्यक्रम चला रही है सभी लोग सरकार की इस योजना का लाभ लें और प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बने. आज के समय में आत्मनिर्भर होना बहुत जरुरी है . पूजा गोप ने कहा की जेएसएलपीएस सभी लोगों को कई तरह के प्रशिक्षण निशुल्क मुहैया करवाती है. प्रशिक्षु को प्रशिक्षण अवधि के दौरान सभी सुविधाएँ प्रदान की जाती हैं. उन्होंने सभी महिलाओं से इस कार्यक्रम से जुड़ने की अपील की. इसके बाद महिला टीम द्वारा स्वागत गान प्रस्तुत किया गया और सभी लोगों को जलपान उपलब्ध करवाया गया.
इस मौके पर पंचायत सचिव कान्हूराम हंसदा, सुभाष चन्द्र सिंह, दीपक सिंह, पूनम त्रिपाठी, रेवती दास,सरस्वती मुर्मू , सरिता मुर्मू , मालती मुर्मू , रीना प्रसाद, सुनीता देवी , रिंकू सिंह समेत अन्य महिलाएं उपस्थित थी.