बहरागोड़ा प्रखंड के ओलदा गोहोलामुड़ा में स्थित नवनिर्मित शिव मंदिर परिसर के पास चल रही तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पूर्णाहुति के साथ गुरुवार को समापन हुआ. मन्दिर परिसर में भगवान शंकर, माता पार्वती, गणेश व कार्तिक समेत नंदी की प्रतिमा के साथ चौथ माता व हनुमान जी की प्रतिमा भी स्थापित की गई. पंडितों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ शुभ मुहूर्त में सभी प्रतिमाओं की प्राण प्रतिष्ठा कराई गई. दोपहर बाद पूर्णाहुति व महा आरती के बाद प्रसाद ग्रहण का आयोजन हुआ. इसमें पंगत प्रसादी शुरू हुई, जिसमें हजारों महिलाओं पुरुषों व बच्चों ने पंगत लगाकर प्रसादी ग्रहण की. शाम को भंडारा का आयोजन किया गया.इस भंडारा में कई पंचायत के श्रद्धालु शामिल हुए. रात में भक्ति जागरण का भी आयोजन किया गया है.ऊक्त प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुजारी के रूप में अंतर्यामी उपाध्याय उनकी टीम दिन रात लगे हुए थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...