बीती रात जादूगोड़ा थाना अंतर्गत भाटिन गाँव के खेत से गुजर रहे हाथी की 11000 वोल्ट के तार से सटकर मौत हो गयी . पिछले तीन दिनों से इस गाँव में हाथियों का झुण्ड देखा जा रहा था लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी थी मगर विभाग द्वारा हाथियों का रूट डाइवर्ट करने की दिशा में कोई सकारत्मक कदम नहीं उठाया गया . जिसके बाद भाटिन गाँव के खेतो में धान खाने उतरे हाथियों के झुण्ड में से एक नर हाथी खेत के बीच से गुजरे हुए 11000 वोल्ट विद्युत् के तार की चपेट में आ गया और स्पर्शाघात से उसकी मौत हो गयी .
हाथी की मौत के बाद ग्रामीणों ने हाथी के शव की पूजा अर्चना शुरू कर दी .
घटना की सूचना पाकर सबसे पहले जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा के निर्देश पर जादूगोड़ा थाना की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मोर्चा संभाला . इसके बाद सुबह के करीब आठ बजे राखामाइंस वन प्रक्षेत्र के वन प्रसार पदाधिकारी विनोद कुमार वनरक्षक अरुण कुमार और वन विभाग की पूरी टीम मौके पर पहुंची और हाथी के शव को कब्जे में लिया . भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० आर० के० सिंह ने मृत हाथी के शव का अंत्यपरीक्षण किया और इसके बाद वन विभाग द्वारा हाथी का दांत निकाल कर उसे दफ़नाने की प्रक्रिया शुरू की गयी .
स्थानीय लोगों का आरोप है की इस क्षेत्र में लगातार हाथियों का झुण्ड भ्रमण कर रहा है इसकी सूचना लगातार वन विभाग के रेंजर को दी जाती है मगर विभाग द्वारा इस दिशा में किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं की गयी जिसके फलस्वरूप इस प्रकार की घटना घटी .
वैसे इस घटना के बाद वन विभाग की नींद खुली है और रेंजर विनोद कुमार ने इस दिशा में सकारात्मक कदम उठाने की बात कही है .