मारवाड़ी महिला मंच की जादूगोड़ा शाखा ने आज अग्रसेन भवन जादूगोड़ा में एक रक्तदान शिविर लगाया जिसमें कुल 40 लोगों ने रक्तदान किया वही 40 लोगों का मैग्नेटिक बॉडी एनालाइजर मशीन द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य जांच किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद कविता परमार, पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, संजय सिंह, माटीगोड़ा पंचायत की मुखिया बॉबी मार्डी,वार्ड सदस्य गोरा पूर्ति , आदिवासी सोसाइटी के जिला संयोजक भोजो सिंह बानरा उपस्थित थे।
डॉ० कविता परमार ने इस मौके पर कहा की वर्तमान समय में रक्त संग्रह एक आवश्यक जरुरत बन गया है l समय के साथ -साथ लोगों के बीच से रक्तदान को लेकर भ्रांतियां भी कम हुई है जिसका परिणाम है की लोग खासकर युवा बढ़ – चढ़कर ऐसे अभियानों का हिस्सा बन रहे हैं l भीषण गर्मी के माहौल में ऐसे आयोजन को करना काफी साहस का काम है l उन्होंने मारवाड़ी महिला मंच जादूगोड़ा की अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल एवं उनकी टीम के सभी सदस्यों की इस पुनीत काम को करने के लिए सराहना की l
महिला मंच की जादूगोड़ा शाखा अध्यक्ष ज्योति अग्रवाल ने कहा की समय के साथ -साथ लोगों के बीच भी जागरूकता आयी है और इसी का परिणाम है की इस भीषण गर्मी में भी लोग स्वयं काफी दूर -दूर से चलकर रक्तदान करने आ रहे हैं l मारवाड़ी महिला मंच समाज के प्रति अपने दायित्व को समझती है और हर वर्ग की सहायता के लिए हमेशा तत्पर रहती है l आगे भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे l
इस कैंप में सभी रक्त दाताओं एवं अतिथियों के लिए नाश्ता ,पानी एवम जूस की व्यवस्था की गई थी एवं रक्त दाताओं को प्रमाण पत्र भी दिया गया ।
शिविर में रेड क्रॉस सोसाइटी के दीपक मिश्रा ,समीर दत्ता, अशोक सिंह ,समीर सरकार , शांता अधिकारी, मिस्टर खान एवं ब्लड बैंक जमशेदपुर के डॉक्टर निर्जला झा, मिसेज रश्मि श्रीवास्तव ,विशाल मंडल ,तापस कुंडू एवं मोहम्मद सलीम उपस्थित थे। जिन के सहयोग से यहां रक्तदान शिविर लगाया गया।
इस अवसर पर राजेंद्र अग्रवाल, सुशील अग्रवाल, सुशील अग्रवाल ( फार्मासिस्ट ) , अनिल अग्रवाल , सिकोरेश गोप रोहित अग्रवाल,समेत मारवाड़ी महिला मंच की जादूगोड़ा शाखा के सभी पदाधिकारी एवं सदस्य जिसमे ज्योति अग्रवाल , सुनीता अग्रवाल, मीना अग्रवाल, लता अग्रवाल, सिमरन अग्रवाल, सीमा अग्रवाल, शीतल कावटिया, मीना अग्रवाल, मीना मेडिकल, मेघा गुप्ता, लक्ष्मी अग्रवाल, सुमन खेमका, मीरा अग्रवाल, रिंकी गुप्ता, सुनिता गुप्ता, आदि उपस्थित थे। जिन्होंने इस कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और रक्तदान शिविर को सफल बनाया l