मास्टर एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया संबंध इकाई मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के तत्वाधान में आगामी 11 दिसंबर, को सुबह 6:00 बजे से जमशेदपुर स्थित जेआरडी स्पोर्ट्स कंपलेक्स में एक दिवसीय , राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 -23 के सफल आयोजन को लेकर जमशेदपुर के टेल्को रिग्रेशन क्लब प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मास्टर एथलीटों की उपस्थिति में मास्टर एथलेटिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड के चेयरमैन एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट गुरदेव सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन हुआ । इस बैठक में राज्य स्तरीय मास्टर एथलेटिक प्रतियोगिता की सफल आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार किया गया। मौके पर उपस्थित आयोजन की सफलता को लेकर एवं तैयारियों के बाबत एसोसिएशन के महासचिव सह अंतरराष्ट्रीय मास्टर एथलीट संजीव कुमार तोमर ने बैठक को तैयारियों के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए बताया – इस अहम प्रतियोगिता में आज तक झारखंड राज्य की 12 जिलों के प्रतिभागियों के आने की सूचना प्राप्त है एवं अन्य जिलों से भी आवेदन आने का सिलसिला जारी हैं । इस प्रतियोगिता को लेकर राज्य के मास्टर पुरुष और महिला खिलाड़ियों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है । इस प्रतियोगिता में जहां पुरुष वर्ग में कुल 5 आयु वर्ग जिसमें-पहला 30 से 34 वर्ष, दूसरा- 35 से 44 वर्ष , तीसरा- 45 से 54 वर्ष, चौथा- 55 से 64 वर्ष और पांचवा – 65 वर्ष से अधिक आयु वर्ग है , वहीं महिलाओं में 4 आयु वर्ग हैं – जिसमें पहला- 30 से 34 वर्ष ,दूसरा- 35 से 44 वर्ष, तीसरा- 45 से 54 वर्ष और चौथा – 55 से अधिक वर्ग निर्धारित किए गए हैं । पुरुषों के सभी आयु वर्ग के लिए 100 मीटर, 400 मीटर, 1500 मीटर की दौड़ ,3 किलोमीटर पैदल चाल, मैदानी स्पर्धाओं में- लंबी कूद, ट्रिपल जंप , शॉट पुट थ्रो , डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो कि स्पर्धा है । वहीं महिलाओं के सभी चारों आयु वर्गों के लिए – 100 मीटर , 200 मीटर की दौड़ ,1 किलोमीटर पैदल चाल, मैदानी स्पर्धाओं में- लंबी कूद , शॉटपुट , डिस्कस और जैवलीन थ्रो की स्पर्धा सुनिश्चित की गई है। आयु वर्ग निर्धारण के लिए कट ऑफ डेट 14 फरवरी 2023 रखा गया है। इस प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग और महिला वर्ग में कुल 78 इवेंट आयोजित किए जा रहे हैं । विजयी प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के दौरान स्वर्ण, रजत और कांस्य पदक से सम्मानित किया जाएगा । इसके साथ ही प्रदर्शन के आधार पर झारखंड राज्य मास्टर एथलीटों की टीम बनाई जाएगी जो आगामी फरवरी माह में “माफी ” द्वारा आयोजित राष्ट्रीय मास्टर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2023- 24 में राज्य का प्रतिभागी के रूप में प्रतिनिधित्व करेंगे। महासचिव ने आगे जानकारी देते हुए बताया राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन रंगारंग उद्घाटन के साथ ही प्रारंभ होगा । जिसमें वर्तमान अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मास्टर अथिलीट पुरुष और महिलाओं के द्वारा मशाल दौड़ के रूप में प्रारंभ किए जाएंगे। मेजबान शहर को कई पूर्व अंतरराष्ट्रीय एथलीट ओ को देखने का मौका मिलेगा। अब तक सर्वाधिक प्रविष्टियां कोल्हान के तीनो जिला से प्राप्त हुई हैं । पुरुष प्रतिभागियों से ज्यादा उत्साह महिला प्रतिभागियों में देखा जा रहा है । बीते वर्ष के सफल आयोजन को लेकर आयोजन समिति और बेहतर आयोजन को लेकर आशान्वित है । आयोजन की तकनीकी सफलता के लिए 60 तकनीकी अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है । इसके अलावा 30 पूर्व एथलीटों का सहयोग लिया जा रहा है। बीते वर्ष की तुलना में इस वर्ष अधिक प्रतिभागियों के आने की सम्भावना हैं। प्रतियोगिता में निबंधन एवं विशेष जानकारी के लिए एसोसिएशन द्वारा मोबाइल नंबर 92342 75251 और 9110 9431 52 से संपर्क किया जा सकता है। इस महत्वपूर्ण बैठक का संचालन एसोसिएशन के अधिकारी मुकेश कुमार सिंह ने किया, एसोसिएशन के चेयरमैन गुरदेव सिंह ने सभी का स्वागत किया, कार्यक्रम के बारे में विस्तृत जानकारी महासचिव संजीव कुमार तोमर ने दिया , धन्यवाद ज्ञापन पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी वीरधन मरांडी ने दिया। इस महत्वपूर्ण बैठक को सफल बनाने में मुख्य रूप से पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी ज्ञान सिंह, वीर धन मरांडी, मुकेश कुमार , मानिक लाल चटर्जी , एल एम महंता, साबू जोसेफ , राष्ट्रीय खिलाड़ी के रूप में दीपक कुमार , नितिन कुमार , कमलेश कुमार , श्रवण कुमार, विजय कुमार, सतविंदर सिंह एसोसिएशन के अधिकारी के रूप में एसके शर्मा, सुबोल चटर्जी, आर एल दास,शामिल होकर सफल बनाया।
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...