जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय संविदा शिक्षक संघ की एक बैठक जमशेदपुर स्थित तुलसी भवन में संपन्न हुई। बैठक में कोल्हान के 17 कॉलेजों से लगभग 60 शिक्षकों ने भाग लिया।
बैठक में नीडबेस्ड शिक्षकों के साथ महाविद्यालय प्रबंधन और कही कही विश्वविद्यालय प्रबंधन के द्वारा भेदभाव पूर्ण व्यवहार करने, अनावश्यक रूप से उनके मानदेय में कटौती करने, सरकार द्वारा जारी संकल्प की अलग अलग व्याख्या करने, सरकार से मिलकर नीड बेस्ड शिक्षकों की सेवा समायोजन करने, जब तक समायोजित नहीं किया जाता निश्चित मानदेय के साथ 65 वर्ष तक सेवा विस्तार देने संबंधित बातों पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया। बैठकों में सभी शिक्षकों ने संगठन के माध्यम से इस कार्य को करने के लिए आवश्यक चीजों के बारे में अपने अपने विचार रखे।
बैठक में मुख्य वक्ता सह अतिथि के रूप में उपस्थित राकेश कुमार पाण्डेय ने अपने विचार रखते हुए कहा कि नीडबेस्ड शिक्षकों की पूरे राज्य में लगभग एक ही स्थिति है रह सही है कि इनके साथ भेदभाव किया जाता है। इसलिए संघ ने निर्णय लिया है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों में कार्यरत लगभग 600 नीडबेस्ड शिक्षकों के समायोजन हेतु संघ सरकार के साथ मिलकर न सिर्फ प्रयास करेगा ब्लकि आवश्यकता पड़ी तो जन दबाव के द्वारा समायोजित करने को मजबूर कर दिया जायेगा।
राकेश पाण्डेय ने कहा मुख्यमंत्री जी हमारी समस्याओं के प्रति गंभीर हैं। उनसे मुलाकात के दौरान हुए वार्ता में हमारी समस्याओं का उचित समाधान की बात भी कही है।
राकेश पाण्डेय ने कहा कि राज्य के किसी भी विश्वविद्यालय में किसी भी शिक्षक के साथ महाविद्यालय या विश्वविद्यालय पदाधिकारियों के किये जाने वाले गलत कार्य को संघ बर्दाश्त नहीं करेगा। उन्होंने कहा कि उम्मीद है चुनाव पूर्व सरकार हमारी मांगों को पूरा करेगी।
प्रदेश संरक्षक डॉ. कमलेश कुमार कमलेंदू ने कहा कि हमारी एकजुटता और संघ के द्वारा किया गया प्रयास से हमें 6 वर्ष बाद बढ़ी हुई सैलरी प्राप्त हुई है जो संघ के प्रयास और संघ द्वारा किया गया वादा पूरा करता है। बैठक में कन्हैया बारिक, बी. डी. सिन्हा, सुरेश कुमार, रानी कुमारी ने भी विचार रखे।