उत्तरी ईचड़ा पंचायत भवन में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के प्रचार -प्रसार को लेकर मुखिया मंजीत सिंह ने स्वास्थ्यकर्मियों के साथ बैठक एवं ग्रामसभा की . बैठक में उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों को निर्देश दिया की पंचायत में इस गंभीर रोग की रोकथाम के लिए विभाग द्वारा हर संभव उपाय किये जाएँ . इसके लिए व्यापक स्तर पर पूरे गाँव में प्रचार -प्रसार करते हुए लोगों को इस रोग के प्रति जागरूक करें और उन्हें जांच केंद्र पर आकर जांच करवाने के लिए रक्त नमूना देने के लिए प्रेरित करें .
स्वास्थ्यकर्मियों ने मुखिया को जानकारी दी की इस सम्बन्ध में ग्रामीणों के बीच प्रचार -प्रसार किया जा रहा है और दिनांक 14 से 16 दिसंबर तक रात्रि रक्त पट्ट संग्रह अभियान चला कर नमूने एकत्रित कर जांच करवाई जायगी .
इस ग्रामसभा बैठक में स्वस्थाय्कर्मी जैनेन्द्र कुमार ,पिकलू महतो ए० एन० एम० ममता महतो ने ग्रामीणों को फाइलेरिया के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी दी एवं इसके रोकथाम के बारे में बताया .