ओलचिकी हूल बैसी, झारखंड एवं माझी परगना महाल , आसनबनी तरफ- घाड़दिसोम के द्वारा समर्पित संयुक्त ज्ञापन के अलोक में विधायक मंगल कालिंदी ने आज माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र सौंपा.. नई शिक्षा नीति 2020 के तहत प्राथमिक स्तर पर मातृभाषा में पठन-पाठन हेतु संताली भाषा का ओलचिकी लिपि से पाठ्य पुस्तकों का मुद्रित कर शिक्षक की बहाली करने,संथाली भाषा एवं संथाली व्याकरण के सर्वांगीण विकास हेतु संथाली एकेडमी का गठन करने,झारखंड के संथाली भाषा को प्रथम राजभाषा का दर्जा देने आदि मांग के आलोक में मांग पत्र सौंपा.. इस विषय पर विधायक मंगल कालिंदी ने कहा कि ओलचिकी हूल बैसी, झारखंड एवं माझी परगना महाल आसनबनी तरफ- घाड़दिसोम के द्वारा विगत दिनों उन्हें मांग पत्र सौंपा गया था और उनकी मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखने की बात कही थी जिसको लेकर के आज माननीय मुख्यमंत्री को मांग पत्र सौंपा है.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...