जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र के जमशेदपुर प्रखंड दक्षिणी कालीमाटी पंचायत अंतर्गत मकदमपुर का आज विधायक मंगल कालिंदी ने दौरा किया. इस दौरान विधायक मुंशी मोहल्ला पहुंचे जहां स्थानीय लोगों ने विधायक को अवगत कराया कि यहां एक बड़ा नाला है जो की बारिश होने के कारण जाम हो चुका है और नाला का पानी आस पास के घरों और मौहल्ला में घुस जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को काफ़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। अब बरसात शुरू होने वाली है इसका समाधान नहीं किया गया तो समस्याएं और बढ़ जाएंगी । विधायक ने इसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए उक्त नाले का निरीक्षण किया और जल्द से जल्द अपने निजी खर्चे से पोकलेन लगवाकर नाली सफ़ाई करवाने का अश्वाशन स्थानीय लोगों को दिया। इस मौके पर ज़िला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा,झामुमो नेता मनोहर हुसैन, कमलेश श्रीवास्तव, दक्षिण कालीमाटी पंचायत मुखिया काली दास टूडू , उत्तरी कालीमाटी पंचायत मुखिया उमेश पुराण, मोहम्मद चिड्डू, गोल्डन, चंचल श्रीवास्तव, अमित श्रीवास्तव, भगवान लाल, राकेश यादव आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे।