जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने हुरलुंग पंचायत अंतर्गत लालटांड ग्राम के विश्वकर्मा बस्ती का दौरा किया. इस दौरान विधायक ने स्थानीय लोगों के साथ बैठक की और उनकी समस्याओं से अवगत हुए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने सड़क, नाली और पानी की समस्या से विधायक को अवगत कराया. विधायक ने ग्रामीणों की समस्या सुनकर उक्त सड़क का निरीक्षण स्थानीय लोगों के साथ किया और 2 पेवर्स ब्लॉक सड़के विधायक निधि से बनाने की घोषणा मौके पर ही की . पेयजल की समस्या पर विधायक ने कहा कि उनकी अनुशंसा पर हुरलुंग में 10 करोड़ रूपए से घर घर जल योजना का कार्य शुरू हो चुका है जल्द ही इसका लाभ यहां के सभी लोगों को मिलेगा..विधायक ने अन्य समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन अभी स्थानीय लोगों को दिया. मौके पर विधायक ने कहा कि विकास कार्य उनकी अनुशंसा पर हो रहा हैं लेकिन श्रेय लेने के लिए लोग झूठी राजनीति कर रहे हैं. लेकिन जनता भली-भांति जानती है कि आज पूरे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र में तेजी से विकास हो रहा है.मौके पर रजत प्रसाद, विनीत जयसवाल, सोनाराम लोहरा,होपना माझी, उदय माझी, तपन माझी, कृष्णा महतो, झारखंड आंदोलनकारी मेथयु कर्मकार, लखिन्दर लोहार, सुमंत सोनी, कपिल प्रसाद, दयानन्द प्रसाद, गणेश प्रदास,मुन्ना प्रसाद,रामदेनी साव, अनीता देवी, आरती देवी, मंजू देवी, प्रतिभा प्रसाद आदि स्थानीय लोग उपस्थित थे..
धालभूमगढ़ में एयरपोर्ट निर्माण में तेजी लाने के लिए केन्द्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया व एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन संजीव कुमार से मिले सांसद विद्युत् बरन महतो
जमशेदपुर : सांसद बिद्युत बरण महतो ने धालभूमगढ़ एयरपोर्ट के निर्माण के लिए मार्ग प्रशस्त करने के लिए केंद्रीय उड्डयन...