चाकुलिया प्रखंड अंतर्गत चालूनिया पंचायत के जयनगर गांव में आगामी कल होने वाले प्रसिद्ध कान्हाईश्वर पाहाड़ पुजा सह मेला के विधि व्यवस्था का निरीक्षण करने विधायक समीर मोहंती के निर्देश पर विधायक प्रतिनिधि राकेश महान्ती पहुंचे. इस दौरान राकेश मोहंती ने थाना प्रभारी वरुण यादव समेत पुलिस प्रशासन के टीम एवं पाहाड़ पुजा मेला कमेटी के साथ बैठक किया. इस दौरान मेला कमेटी को सुचारू रूप से मेला संपन्न कराने हेतु विभिन्न दिशा निर्देश दिया. साथ ही निर्देश दिया कि पाहाड़ तक श्रद्धालु को आने जाने में कोई कठिनाई ना हो इसके लिए प्रशासन एवं कमेटी के सदस्य सभी चौक चौराहों में रहेंगे. इस मौके पर पंसस प्रतिनिधि अक्षय नायेक, विशाल बारिक, बाबलु मुर्मू, गोविंद हेम्ब्रम, सुनील हेम्ब्रम, दशरथ हांसदा, कालिदास हेम्ब्रम,जयराम हांसदा आदि उपस्थित थे.