चाकुलिया प्रखंड के बड़ामारा पंचायत स्थित माकड़ी गांव में शुक्रवार की सुबह जंगली हाथी ने 60 वर्षीय दुबाई सोरेन को घर से करीब 100 मीटर दूरी पर पटक कर मार डाला. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार दुबाई सोरेन सुबह सुबह शौच करने के लिए अपने घर से निकला था. इस दौरान मौका पाकर जंगली हाथी ने उसे पटक कर मार डाला. उसकी मौत से ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों ने ऑन स्पॉट मुआवजा की मांग को लेकर शव को उठाने नही दिया. सूचना पाकर घटना स्थल पर प्रभारी वनपाल कल्याण चंद्र महतो, वनकर्मी भादु राम सोरेन, विप्लव कुमार, मुकेश गोराई पहुंचकर पूरी जानकारी ली. साथ ही थाना प्रभारी वरुण कुमार यादव दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की पूरी जानकारी ली. इसकी सूचना पाकर विधायक समीर कुमार मोहंती घटनास्थल पर पहुंचकर विधायक ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया. विधायक के लिखित आश्वासन पर ग्रामीण शांत हुए और शव को उठाने दिया. वन विभाग की ओर से विधायक के हाथों मृतक की पत्नी सलमा सोरेन को तत्काल श्राद्धकर्म के लिए 50 हजार रुपए दिए गए. इस दौरान विधायक ने ग्रामीणों को लिखित रूप से आश्वासन दिया कि मुआवजा की शेष राशि 3.50 लाख रुपए मृतक के परिजनों को कागजी प्रक्रिया पूरी होने के बाद दी जाएगी. इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि पार्थों महतो, थाना प्रभारी वरुण यादव, मुखिया मंजू टुडू, राजा बारिक आदि उपस्थित थे.
पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा नेता चंपई सोरेन ने माता-पिता और गोंसाडे की पूजा के बाद किया नामांकन
K. Durga Rao सरायकेलाः पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा नेता चंपई सोरेन आज सरायकेला विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। उन्होंने...