चाकुलिया प्रखंड क्षेत्र में रविवार को दो योजनाओं का शिलान्यास विधायक समीर महान्ती ने किया. इस दौरान विधायक निधि योजना से जामुआ पंचायत के हरिनिया गांव में क्लब भवन निर्माण कार्य और आदिवासी कल्याण विभाग से स्वीकृत केरूकोचा गांव में कला संस्कृति भवन निर्माण दोनों कार्य का शिलान्यास विधायक समीर मोहंती ने नरियल फोड़कर किया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने कहा कि झारखंड सरकार गरीबों की सरकार है. हेमंत सोरेन की सरकार में हर जरूरतमंद चीज का निर्माण कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को लाभ देने का काम कर रही है. इस मौके पर जिला परिषद रायदे हांसदा, पूर्व जिला परिषद सदस्य सुनाराम हांसदा, झामुमो के जिला सह सचिव समीर दास, मुखिया फुलमोनी मुर्मू, बासु नायक, सौमित्र ओझा, डोमन मांडी, लाल मांडी, बापी नंदी, मिथुन कर, राहुल महतो, जयदेव दास, पिटला दास, रसीद खान, लोकनाथ मोहंती, रासो नायक आदि उपस्थित थे.
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...