रांची स्थित मुख्यमंत्री प्रोजेक्ट भवन पहुंचकर विधायक समीर मोहंती ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर बहरागोड़ा में चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर ज्ञापन सौंपा. साथ ही विधायक ने बहरागोड़ा क्षेत्र में चरमराई बिजली व्यवस्था को बेहतर सुधार करने की मांग की. इस दौरान विधायक ने बहरागोड़ा को सब डिवीजन बनाने की मांग की. उन्होंने बताया की बहरागोड़ा में 26 पंचायत और गुड़ाबंधा में 8 पंचायत है. इतना विस्तृत क्षेत्र होने के बावजूद क्षेत्र में एक ही जेई पद स्थापित है. इस दौरान उन्होंने पूरे क्षेत्र के लिए सहायक अभियंता की मांग की. क्षेत्र में बिजली को लेकर अगर कोई समस्या होती है तो आम जनता को दूरी तय कर धालभूमगढ़ पहुंचकर संपर्क करना पड़ता है. बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में बिजली आपूर्ति भी प्रभावित है. विधायक ने धालभूमगढ़ से चाकुलिया के बीच एक पावर ग्रिड का निर्माण एवं बहरागोड़ा और चाकुलिया के बीच एक पावर ग्रिड निर्माण की मांग की. इसके अलावा विधायक समीर महंती ने ग्रामीण कार्य विभाग के सेक्रेटरी से मिले और मोहनपुर से कैमी होते हुए रघुनाथपुर तक सड़क निर्माण कराने की प्रक्रिया को पूरा करने का निर्देश दिया. इस संबंध में सचिव ने विधायक समीर मोहंती को आश्वस्त किया कि अगले सप्ताह सड़क निर्माण की स्वीकृति दे दी जाएगी.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...