बहरागोड़ा : बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक समीर मोहंती ने मंगलवार को विधानसभा स्थित स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के कार्यालय जाकर मुलाकात की. इस दौरान विधायक ने गुड़ाबांधा के स्वास्थ्य व चिकित्सा व्यवस्था में सुधार को लेकर विस्तृत चर्चा की. उन्होंने मंत्री से कहा कि गुड़ाबांधा में कोई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नही होने के कारण प्राथमिक चिकित्सा के लिए भी जनता को दूसरे राज्य में जाना पड़ रहा है. ऐसे में गुड़ाबांधा प्रखंड में चिकित्सा व्यवस्था में सुधार करने की आवश्यकता है. विधायक के आग्रह पर मंत्री बन्ना गुप्ता ने आश्वस्त किया कि बहुत जल्द गुड़ाबांधा में एक ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट की स्थापना की जाएगी. साथ ही विधायक ने जगन्नाथपुर में उपस्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर व नर्स की पदस्थापन की भी मांग की.
CM-Hemant-Soren-hoisted-the-tricolor-in-Dumka-Police-Line-ground
Mohit Kumar दुमका : गणतंत्र दिवस के मौके पर झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुलिस लाइन मैदान में झंडा...