बहरागोड़ा : बहरागोड़ा प्रखण्ड सह अंचल कार्यालय का विधायक समीर मोहंती ने मंगलवार को दैनिक बहरागोड़ा प्रखण्ड दौरे के क्रम में औचक निरीक्षण करने पहुँचे. इस दौरान अंचल कर्मियों द्वारा कार्य मे विलम्ब करने को लेकर राजस्व उप निरीक्षकों को खूब खड़ी खोटी सुनाई एवं अपने कार्य को ईमानदारी से और पारदर्शी रख कार्य करने की हिदायत दी. प्रखण्ड कार्यालय के रोजगार सेवक , पंचायत सचिवों को भी सही तरीके से कार्य करने को कहा. साथ ही अंचलाधिकारी और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को भी बेहतर ढंग से कार्य करने के साथ साथ अपने से निचले स्तर के कर्मियों पर बेहतर तरीके से मोनिटरिंग करने की बात कही. इस मौके पर प्रमुख, उप प्रमुख, प्रखण्ड बीस सुत्री अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्टी के नेता गुरूचरण मांडी, सौमित्र ओझा, बिसु ओझा, हिमांसु शीट, मुखिया चैतन मुंडा, खितिष मुंडा, राजु माईति, राजीव लैंका, वापी साव, धनु आदि उपस्थित थे.
जादूगोड़ा : माटीगोडा पंचायत में सरकार पहुंची जनता के द्वार चार महिला समूहों के बीच बांटे गए 16.5 लाख रुपयों के ऋण बीडीओ एवं डीटीओ सह विशेष पदाधिकारी ने आम लोगों के बीच किया परिसंपत्तियों का वितरण
जादूगोड़ा : मुसाबनी प्रखंड के माटीगोडा पंचायत में आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन व्यापक स्तर पर...