चाकुलिया : झारखण्ड विधानसभा का मॉनसून सत्र के छठे दिन बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने सरकारी स्कूलों में मध्याह्न भोजन बनाने वाली रसोईया एवं संयोजिका का मामला सदन में उठाया. इस दौरान विधायक समीर मोहंती ने सदन को बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों के बच्चों को मिडडे मील बना कर खिलाने वाली रसोईया को आज के महंगाई के युग में भी मात्र 66 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से दिया जाता है. इस राशि से रसोईया का जीवनयापन बहुत मुश्किल से हो पाता है. इसके साथ हीं रसोईया के सहयोगी के रूप में कार्यरत संयोजिका को कोई पारिश्रमिक भुगतान नहीं किया जाता है. विधायक ने सदन के माध्यम से सरकार से मांग करते हुए कहा कि रसोईया एवं संयोजिका को उनके कार्य के आधार पर उचित मानदेय देना सुनिश्चित किया जाए.
दूसरी और बहरागोड़ा विधायक समीर मोहंती ने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधा को बेहतर करने के लिए विधानसभा कक्ष में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से मुलाकात किया. क्षेत्र के मरीजों को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए जगन्नाथपुर में एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं बहरागोड़ा में 30 बेड का अस्पताल निर्माण कराने का निवेदन किया. इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने विधायक समीर मोहंती के मामले पर गंभीरता दिखाते हुए जल्द से जल्द इस पर पहल करने का आश्वासन दिया.