बहरागोड़ा प्रखण्ड के केशरदा पंचायत अंतर्गत मोहली खड़िया टोला निवासी झामुमो पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता सह विधायक समीर मोहंती के राजनैतिक साथी आनंदो दलाई का विगत कुछ दिनों पहले निधन हो गया था. अपने निजी कार्य से विधानसभा क्षेत्र से बाहर होने के कारण नहीं आ पाए थे. इस दौरान सोमवार को विधायक समीर मोहंती उनके आवास पहुँचकर स्वर्गीय आनंदो दलाई की धर्म पत्नी लखी दलाई को आर्थिक सहयोग किया और तत्काल प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से बात कर अम्बेडकर आवास उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. साथ ही हर सम्भव उनके परिवार को सहयोग का आश्वासन दिया. इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने पेयजल एवं मुख्य पथ से गाँव तक सड़क निर्माण की माँग रखी. जिसपर विधायक समीर मोहंती ने आश्वस्त किया की जल्द ही ये सभी कार्य कर लिया जाएगा. इस मौके पर धनंजय करुणामय, घनश्याम महतो, बलराम महतो, शिवानंद नायक, अनंत माईति, मुन्ना होता, विशाल बारिक, बापि दास, समीर दास, अजय गिरी, हिमांगशु सेनापति आदि उपस्थित थे.
शिवभक्तों पर जानलेवा हमला, जगन्नाथपुर थाना में मामला दर्ज
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में सावन माह में जल चढ़ाने नोवामुंडी स्थित मुर्गामहादेव जाने के क्रम में...