चाकुलिया नगर पंचायत क्षेत्र स्थित शांति देवी सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में सोमवार को गुरु पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम विद्यालय में गुरु पूर्णिमा उत्सव बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में विधायक समीर मोहंती और सम्मानित अतिथि के रूप में प्रखंड प्रमुख धनंजय करुणामय शामिल हुए. विधायक द्वारा विद्यालय को 5 कंप्यूटर उपलब्ध कराया गया जिनका शुभ दिन पर विधायक के कर कमलों द्वारा लोकार्पण भी किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के भैया बहनों ने गुरु को समर्पित कई सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत की. कार्यक्रम में विद्यालय के कार्यरत आचार्य एवं कर्मचारियों को विधायक के हाथों विद्यालय वेश का वितरण किया गया. इस दौरान विधायक कार्यक्रम से प्रभावित होकर वंदना स्थल हेतु दस पंखा देने की घोषणा की. इस दौरान कार्यक्रम को विधायक समीर मोहंती ने संबोधन करते हुए कहा की गुरु का स्थान ईश्वर से भी ऊपर रखा गया है क्योंकि गुरु के द्वारा ही ईश्वर को जाना जाता है. इसीलिए भारतीय संस्कृति में गुरु का स्थान सबसे ऊंचा रखा गया है. आज के दिन महर्षि वेदव्यास जी की जयंती मनाई जाती है. जिन्होंने वेद एवं महाभारत जैसे विशाल काव्य की रचना की है.
गुरु मनुष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. सरस्वती शिशु विद्या मंदिर गुरु की श्रेष्ठ परंपरा को बखूबी निभाया जाता है. यहां जिस प्रकार बच्चों को संस्कार युक्त शिक्षा दी जाती है वह अन्य विद्यालय में देखने को नहीं मिलता है. उन्होंने शिशु मंदिर की शिक्षण व्यवस्था भूरी भूरी प्रशंसा की. उन्होंने कहा की यहां की शिक्षा व्यवस्था को देखकर ही मैंने अपने सुपुत्री का नामांकन इस विद्यालय में कराया. साथ ही कार्यक्रम को विद्यालय के अध्यक्ष प्रभात झुनझुनवाला एवं सचिव अमित भारतीय ने भी संबोधित किया. इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दास, कोषाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि रमाकांत शुक्ला, सदस्य हार्दिक यादव, प्रधानाचार्य कमलाकांत प्रमाणिक, आचार्य गौर हरी दास, मनोज महतो, विकास महतो, तापस बेरा, हरिपद महतो, दिलीप महतो, विप्लव कुमार, शांतनु घोष, नमिता राउत, लक्ष्मी सिंह, मनीषा महतो, वंदना दास, बिपाशा महतो सहित सभी भैया बहन अनुपस्थित थे.