पोटका प्रखंड अंतर्गत धिरोल पंचायत का वरिष्ठ झामुमो नेता खुदी राम मुर्मू का हृदयगति रुकने से असामयिक निधन हो गया . उनके निधन की सूचना मिलते ही पोटका प्रखंड झामुमो अध्यक्ष सुधीर सोरेन , जिला संगठन सचिव विद्यासागर दास , पंचायत अध्यक्ष दखिन टूडू, युवा नेता लोथरो टूडू , रामकृष्ण सोरेन, विक्रम हांसदा, बिक्रम टुडू ,भुटी माझी तथा अन्य कार्यकर्त्ता उनके आवास पर पहुंचे तथा शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी . नेताओं ने इस घटना की सूचना पोटका के विधायक संजीव सरदार को दूरभाष पर दी . विधायक ने कहा खुदी राम मुर्मू पार्टी के समर्पित कार्यकर्त्ता थे उनका असामयिक निधन संगठन के लिए बहुत बड़ी क्षति हैं जिसकी कभी भरपाई नहीं किया जा सकता है इस दुख की घड़ी में झामुमों उनकी परिवार के साथ खड़ी है.
इसके बाद सभी नेता कार्यकर्त्ता दिवंगत नेता की अंतिम यात्रा में शामिल हुए .