K. Durga Rao
रांची : पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ भाजपा नेता रामटहल चौधरी ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देश हित के प्रति पूरी तरीके से समर्पित हैं। उन्होंने कहा कि श्री मोदी के कारण न केवल राष्ट्रीय स्तर पर देश में सभी लोगों का समन्वित और संतुलित विकास हो रहा है बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की नयी पहचान बन रही है और देश की छवि सुदृढ़ हुई है।
आज रांची लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी संजय सेठ एवं खूंटी लोकसभा क्षेत्र के प्रत्याशी अर्जुन मुंडा के समर्थन में सघन जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री चौधरी ने कहा कि सबका साथ और सबका विकास केवल कहने का नारा नहीं है बल्कि प्रधानमंत्री मोदी ने इस बात को सत्य प्रमाणित कर दिया है। आज सुबह ओरमांझी से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत कर श्री चौधरी ने देर शाम तक भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में सघन प्रचार अभियान चलाया।
वे खूंटी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बुंडू भी गए जहां कैनाल रोड के दर्ज़नों गांव के हजारों लोगों से उन्होंने जनसंपर्क किया और भारी संख्या में अगले 13 मई को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में मतदान की अपील की। कैनल साइड में हजारों ग्रामीणों ने श्री चौधरी का स्वागत किया और कहा कि उनके आने से भाजपा मजबूत हुई है और वे सभी भाजपा उम्मीदवार श्री मुंडा का ही समर्थन करेंगे।
आज जनसंपर्क अभियान के दौरान श्री चौधरी के साथ वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ प्रणव कुमार बब्बू, संजय शौर्य, कुंदन लाल सहित अन्य भाजपा नेता शामिल थे।