जमशेदपुर: सिंहभूम चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सभागार में सोमवार 22 अगस्त को प्रख्यात मोटिवेशनल स्पीकर अनिल के जाजोदिया चैंबर के सदस्यों को व्यापार की सफलता का मंत्र देने आ रहे हैं। कार्यक्रम शाम 6.15 बजे से होगा। सिंहभूम चैंबर के अध्यक्ष विजय आनंद मूनका एवं मानद महासचिव मानव केडिया ने बताया कि अनिल के जाजोदिया प्रेरक वक्ता हैं एवं अपने सदस्यों, व्यापारियों, उद्यमियों एवं युवाओं के लिए व्यापार में नए-नए इनोवेटिव के लिए इस तरह के मोटिवेशनल स्पीच का आयोजन करना चाहते हैं, ताकि व्यापारी बिजनेस के मंत्र जान सकें। श्री मूनका ने बताया की श्री जाजोदिया ने कोरोना काल के समय पूरे देश के व्यापारियों को ऑनलाइन सेशंस के माध्यम से मोटिवेट किया था। उन्होंने कहा कि कोरोना कॉल में चैंबर के सदस्यों क साथ उन्होंने रीफ्यूल और रीस्टार्ट पर ऑनलाइन सेशन आयोजित किया था।
सिंहभूम चैंबर के उपाध्यक्ष ट्रेड एंड कॉमर्स नितेश धूत, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम लगातार आयोजित किये जाएंगे जिससे व्यापारी, उद्यमियों में व्यापार के प्रति नई ऊर्जा का संचार हो सके।
इस आयोजन में उपाध्यक्ष टैक्स एंड फाइनेंस सीए दिलीप गोलछा, उपाध्यक्ष इंडस्ट्रीज महेश सोंथालिया, उपाध्यक्ष पीआरडब्लू मुकेश मित्तल, सचिव ट्रेड एंड कॉमर्स अनिल मोदी, सचिव टैक्स एंड फाइनेंस एडवोकेट पीयूष चौधरी, सचिव इंडस्ट्रीज सावरमल शर्मा, सचिव पीआरडब्लू भरत मखानी, कोषाध्य्क्ष किशोर गोलछा आदि लगे हुए हैं।
कौन हैं अनिल के जाजोदिया
अनिल के जाजोदिया एक प्रेरक वक्ता, प्रशिक्षक व व्यवसायिक सलाहकार हैं। उद्योग, रिटेल, शिक्षा, मार्केटिंग आदि क्षेत्रों के विशेषज्ञ श्री जाजोदिया को एक लंबा अनुभव प्राप्त है। उन्होंने 1200 से अधिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों व हजारों बैठकों में प्रमुख वक्ता के रूप में आपने उद्यमियों, समूहों, संगठनों शिक्षकों, युवाओं, छात्र-छात्राओं व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को प्रेरित व प्रशिक्षित किया है। उनके व्यक्तिगत परामर्श से भी बड़ी संख्या में लोगों के जीवन में साकारात्मक बदलाव आए हैं। बदलते दौर में लाईफ स्किल से जुड़े उनके वेबिनार और जन संदेशों की भी बड़ी लोकप्रियता है और इन सत्रों में भारी उपस्थिति रहती है। उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं। अनेक राष्ट्रीय व स्थानीय पुरस्कारों से सज्जित श्री जाजोदिया को वर्ष 1999 में भारत के तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी द्वारा प्रतिष्ठित राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से भी सम्मानित किया जा चुका है।