नई दिल्ली
टाटा स्टील और इंडो-जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (IGSTC) के बीच विगत 21 मार्च, 2022 को एमओयू हुआ। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थानों के बीच वैज्ञानिक सहयोग साझेदारी पर सहमति बनी। एमओयू पर डॉ. देबाशीष भट्टाचार्जी, वाईस प्रेसिडेंट, टेक्नोलॉजी एंड न्यू मैटेरियल्स बिज़नेस, टाटा स्टील तथा एस के वार्ष्णेय, हेड, इंटरनेशनल कोऑपरेशन,डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी सह भारतीय सह-अध्यक्ष, आईजीएसटीसी गवर्निंग बॉडी, की उपस्थिति में हस्ताक्षर किए गए।
आईजीएसटीसी के साथ हुए गठबंधन के बाद टाटा स्टील को उम्मीद है कि इससे नए प्रौद्योगिकी विकास को सुविधाजनक बनाने, विचारक नेतृत्व कार्यशालाओं का संचालन करने और मानव पूंजी विकास में सहयोग प्रदान के लिए एक संयुक्त सहयोगी अनुसंधान और नवाचार (आरएंडआई) संरचना स्थापित की जा सकेगी। यह सहयोग साझेदारी वैश्विक रूप से प्रासंगिक प्रौद्योगिकी और जलवायु परिवर्तन से संबंधित नवाचार क्षेत्रों, न्यू मैटेरियल्स में उभरती प्रौद्योगिकियों के लिए संयुक्त अनुसंधान और नवाचार और उन्नयन के लिए प्रौद्योगिकी विकास के संबंध में होगी।
इस अवसर पर टाटा स्टील टेक्नोलॉजी एंड न्यू मैटेरियल्स बिज़नेस के वाईस प्रेसिडेंट डॉ देबाशीष भट्टाचार्जी ने कहा कि इस सहयोग का उद्देश्य त्रिआयामी है, जिसमें भारत और जर्मनी के बीच एक मानवीय बौद्धिक सेतु का विकास, वैश्विक बेहतरी के लिए अत्याधुनिक सस्टेनेबल प्रौद्योगिकियों का विकास करना और विज्ञान के क्षेत्र में महिलाओं को आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना तथा प्रखर बुद्धि वाले युवा स्कॉलर्स को औद्योगिक अनुसंधान के माध्यम से उद्योग जगत में पहचान बनाने का अवसर देना शामिल है। यह कार्यप्रणाली वैश्विक कार्यशालाओं के रूप में होगी, जिसमें चुनौती से संबंधित बयानों को स्पष्ट किया जाएगा और उद्योग तथा शिक्षाविदों दोनों को चिन्हित चुनौती के विवरण से संबंधित परियोजनाओं में संयुक्त रूप से भाग लेने के लिए बुलाया जाएगा।
समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर समारोह एक भौतिक सेटअप में आयोजित किया गया था। उपस्थित लोगों में डॉ. स्टीफन नॉर्बर्ट कोच, मंत्री और आर्थिक विभाग के प्रमुख, जर्मन दूतावास, कामेश गुप्ता, चीफ – ग्रैफीन बिजनेस, इनोवेंचर एंड इनोवेशन, टेक्नोलॉजी एंड न्यू मैटेरियल्स बिजनेस, टाटा स्टील, और अन्य निदेशक तथा IGSTC के प्रख्यात वैज्ञानिक शामिल थे।
आईजीएसटीसी के बारे में
इंडो-जर्मन साइंस एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (IGSTC), विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग (DST), भारत सरकार और संघीय शिक्षा और अनुसंधान मंत्रालय (BMBF), जर्मनी सरकार की एक संयुक्त पहल है, जिसकी स्थापना सरकार, अकादमिक/अनुसंधान प्रणाली और उद्योगों के बीच वास्तविक बातचीत के माध्यम से इंडो – जर्मन आर एंड डी नेटवर्किंग की सुविधा के लिए की गई थी। इस प्रकार दोनों देशों में समग्र आर्थिक और सामाजिक विकास के लिए नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। अपने विभिन्न वित्त पोषण कार्यक्रमों के माध्यम से, IGSTC का इरादा भारत और जर्मनी के अनुसंधान/अकादमिक संस्थानों और सार्वजनिक/निजी उद्योगों की ताकत को जोड़कर नवाचार केंद्रित अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं को उत्प्रेरित करना है।