जादूगोड़ा क्षेत्र के मुसाबनी -हाता मुख्य सड़क के किनारे माटीगोडा स्थित नवनिर्मित गुप्ता हाईटस इमारत में स्थित यूनिसेक्स जिम द जिम पैलेस का जमशेदपुर के सांसद विद्युत् बरन महतो ने फीता काटकर उद्घाटन किया . इस मौके पर उपस्थित पूर्व विधायक कुणाल षाडंगी ने जिम के दुसरे भाग कार्डियो सेक्शन का उद्घाटन किया.
उद्घाटन के बाद सांसद ने पूरे व्यायामशाला परिसर का भ्रमण किया और अत्याधुनिक मशीनों पर हाथ भी आजमाया . सांसद ने इस मौके पर कहा की आज की भाग दौड़ भरी जीवनशैली के कारण इंसान पाने स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाता है. यदि इस प्रकार के व्यायाम के साधन जादूगोड़ा जैसे क्षेत्र में उपलब्ध होंगे तो नियमित रूप से कम से कम एक घंटा रोजाना अपने लिए निकाल कर कोई भी व्यक्ति स्वयं को स्वस्थ रख सकता है. उन्होंने कहा की सुंदरनगर के बाद से लेकर मुसाबनी के बीच कोई भी ऐसा अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिम वर्तमान में नहीं था इसकी जादूगोड़ा में आवश्यकता थी. अब यहाँ के युवाओं को भी बॉडी बिल्डिंग के लिए एक निश्चित डेस्टिनेशन मिल गया है. उन्होंने जिम के संचालक संदीप शर्मा के कुशल प्रबंधन और व्यवस्था की तारीफ करते हुए आशा व्यक्त किया की यह सब ऐसे ही चलता रहेगा.
जिम के संचालक संदीप शर्मा ने बताया की इस जिम में पूर्ण रूप से प्रशिक्षित ट्रेनर रखे गए हैं जो यहाँ आने वाले लोगों को अपनी देख-रेख में प्रशिक्षण देंगे . इसके साथ ही यहाँ महिला और पुरुष दोनों के लिए बेहतर व्यवस्था की गयी है . जिम को दो पार्ट में बांटा गया है जिसमे एक भाग पूरी तरह से व्यायामशाला है और दुसरे पार्ट में कार्डियो सेक्शन है . दोनों का अलग -अलग काम है .
इस कार्यक्रम में जादूगोड़ा थाना प्रभारी संजीव कुमार झा,अवर निरीक्षक मनोज कुमार,सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद सलीम खान, वरिष्ठ भाजपा नेता रोहित राकेश सिंह,भाजयुमो के पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक विश्वकर्मा, ओंकार द्विवेदी भाजपा के ग्रामीण जिलाध्यक्ष मनोज प्रताप सिंह, समाजसेवी उपेन्द्र शर्मा शशि शर्मा,यूसिल के अधिकारी सुकुमार दास, महिला समाजसेवी सलमा हंसदा,गुप्ता हाईटस के मालिक मनीलाल गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे.