हाता स्थित सांसद कार्यालय में सांसद विद्युत वरण महतो का जनता दरबार लगा. इसमें जादूगोड़ा , पोटका , आसनबनी से आये लोगों ने अपनी-अपनी समस्याओं को सांसद के समक्ष रखा.
जनता दरबार में उपस्थित भाजपा नेता मनसा राम मंडल ने जादूगोड़ा स्थित आसनबनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर उपलब्ध कराने, नर्स व बेड समेत अन्य सुविधा को मुहैया की मांग उठाई और इस बाबत एक ज्ञापन सौपा. अपने ज्ञापन में उन्होंने कहा है की आसनबनी में एक करोड़ की लागत से स्वास्थ्य केंद्र तो बन गया है मगर यहाँ रहने वाली 30 हज़ार लोगों की आबादी मूलभूत चिकित्सा सुविधा से वंचित है . केवल एक एएनएम के भरोसे इतनी बड़ी आबादी है जो पर्याप्त नहीं है . क्षेत्र के लोगों को 15 किलोमीटर दूर जाकर पोटका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना इलाज कराना पड़ता है. जिससे गर्भवती महिलाओं को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है .
सांसद सभी समस्याओं को सुनने का बाद इस दिशा में सार्थक पहल करने का आश्वाशन दिया .