जमशेदपुर
नागबार्ड (Nabard) द्वारा पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिला के ग्रामीण युवक युवतियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। इस दिशा में तैयारी भी चल रही है। इसे लेकर आज नाबार्ड महाप्रबंधक ने पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला- खरसावां जिले का क्षेत्र भ्रमण किया। इसके साथ ही कौशल विकास परियोजना का उदघाटन भी किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण युवक-युवतियों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
झारखंड स्थित रांची क्षेत्रिय कार्यालय के नाबार्ड महाप्रबंधक गौतम कुमार सिंह ने नाबार्ड (Nabard) द्वारा वित्त पोषित कौशल विकास परियोजना के अंतर्गत बारीडीह, जमशेदपुर में सिलाई ऑपरेटर के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उदघाटन किया। ज्ञात हो नाबार्ड और टाटा स्टील फाउंडेशन के समन्वय से जारी वर्ष 2021-22 के दौरान पूर्वी सिंहभूम एवं सरायकेला खरसावां जिले के 135 ग्रामीण युवक एवं युवतियों को सिलाई ऑपरेटर और हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में प्रशिक्षित कर रोजगार के अवसर से जोड़ा जाएगा। महाप्रबंधक नाबार्ड ने बताया कि 2021-22 के स्वीकृत कौशल विकास परियोजना के अंतर्गत 75 ग्रामीण युवतियों को सिलाई ऑपरेटर का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा और इन प्रशिक्षुओं को रेडीमेड गारमेंट्स की निर्यातक कंपनी शाही एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड मे सीधे रोजगार से जोड़ा जाएगा। शेष 60 ग्रामीण युवक युवतियों को हॉस्पिटैलिटी क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा और उन्हें संबंधित गतिविधियों के अच्छे होटल-रेस्टुरेंट मे नौकरी मिल जाएगी।
नाबार्ड महाप्रबंधक ने नाबार्ड द्वारा वित्त पोषित आजीविका उद्यमी विकास परियोजना की प्रगति का भी जायजा लिया। इस परियोजना के अंतर्गत पटमदा प्रखंड की 90 महिलाओं को मसाला एवं दाल उत्पादन सह प्रसंस्करण की गतिविधि पर एनजीओ टाइगर सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया है। इस योजना के अंतर्गत मसालों एवं दाल की एक लघु प्रसंस्करण इकाई की भी स्थापना की गई है। इसके अलावा पटमदा प्रखंड के नीमडीह में सबर और महली समुदाय के हैंडीक्राफ्ट कारीगरों के लिए नाबार्ड वित्त पोषित ओएफपीओ परियोजना का भी भ्रमण किया गया। ज्ञात हो इस परियोजना के अंतर्गत इन कारीगरों की क्राफ्टट्राइब प्रोडूसर कंपनी बनाई गई है। इनके उत्पाद को उच्च गुणवत्ता की ट्रेनिंग के अलावा मार्केटिंग के लिए भी देश के विभिन्न क्षेत्रों के प्रसिद्ध मेलों, प्रदर्शनी में भेजा जा रहा है। नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर ने बताया कि इन कामगारों के द्वारा बनाए जा रहे उत्पाद की बिक्री अमेजन जैसे ऑनलाइन प्लेटफार्म से भी हो रही है। परियोजना की कार्यकारिणी संस्था एनजीओ अंबालिका है।
इस अवसर पर नाबार्ड के विकास प्रबंधक सिद्धार्थ शंकर जिला, टाटा स्टील फाउंडेशन के सचिव देवदूत मोहंती, नाबार्ड की सहायक प्रबंधक चंदना सुमन आदि उपस्थित थीं।