K. Durga Rao
चांडिल : रांची लोकसभा क्षेत्र के ईचागढ़ विधानसभा में मंगलवार और बुधवार को निवर्तमान सांसद सह एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ ने तूफानी जनसंपर्क अभियान चलाया। श्री सेठ ने दो दिवसीय चुनावी जनसंपर्क अभियान का शुभारंभ मंगलवार को ईचागढ़ के देवलटांड़ से करते हुए पूरे ईचागढ़ प्रखंड का भ्रमण किया इस क्रम में उन्होंने जगह-जगह बैठक कर क्षेत्र के मतदाताओं से रूबरू होकर समास्या भी सुनी और समाधान का आश्वासन भी दिया। इस दौरान श्री सेठ ने सभी मतदाताओं से कमल छाप पर वोट देने की अपील की। वहीं दूसरे दिन बुधवार को कपाली क्षेत्र के तामुलिया से एनडीए प्रत्याशी संजय सेठ की अगुवाई में जनसंपर्क अभियान शुरू हुआ और पूरे कपाली क्षेत्र का भ्रमण किया गया। वहीं श्री सेठ ने इस दौरान मतदाताओं से उनके पक्ष में वोट करने की अपील की।
इस दौरान श्री सेठ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा भारत के विकास के लिए किये गए जनकल्याणकारी कार्य का व्योरा जनता के समक्ष रखा। वहीं राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए जनता से कहा कि वर्तमान की झारखंड सरकार भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी हुई है। चारों ओर केवल और केवल लूट मची हुई है। श्री सेठ ने कहा कि कहीं पूर्व सांसद के घर से 350 करोड़ निकलता है तो कहीं मंत्री के आप्त सचिव के नौकर के घर से 46 करोड़, ये सभी जनता से लूटे गए पैसे हैं। इंडी गठबंधन सरकार ने जनता का कभी भला नहीं चाहा है। वे केवल और केवल आपकी धन संपत्ति पर नजर गड़ाए रखते हैं।
वहीं कपाली बस्ती में श्री सेठ को जनता के तीखे सवालों का सामना भी करना पड़ा। श्री सेठ के जनसंपर्क अभियान में उपस्थित कपाली बस्ती की महिलाओं के समक्ष नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि विगत एक वर्षों से यहां की जनता भीषण जलसंकट से जूझ रही है। सभी नल खराब पड़े हुए हैं। सरकारी पदाधिकारियों के समक्ष जलसंकट की व्यथा सुनाने पर दरकिनार कर देते हैं। वहीं जनप्रतिनिधि भी अपनी जिम्मेदारी से मुंह मोड़ लेते हैं। मौके पर सांसद श्री सेठ ने पीएचडी विभाग में फोन कर पेयजल आपूर्ति तथा खराब पड़े चापाकलों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया। संबंधित अधिकारी ने सांसद को अगले 24 घंटे के भीतर इस दिशा में कार्य शुरु करने का आश्वासन दिया।
श्री सेठ का जनसंपर्क अभियान तामुलिया से शुरू होकर बंधुगोड़ा, केंदडीह, कपाली बस्ती, कमारगोड़, डोबो, धरणीगोड़ा, पुड़ीसिली, गौरी तथा विभिन्न गांवों में पहुंचा। एनडीए के इस जनसंपर्क अभियान में मुख्य रूप से हरे लाल महतो, कुलवंत सिंह बंटी, दिनेश कुमार, मधु गोराई, सारथी महतो, देवाशीष राय, अनीता पारित, प्रशांत पोद्दार, महेश कर्मकार, दुर्योधन गोप, मनोरंजन महतो, दिलीप महतो, दिवाकर सिंह, देव गोराई सहित सैकड़ों की संख्या में भाजपा-आजसू कार्यकर्ता उपस्थित रहे।