आजादी कके महानायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का 126वी जयंती समारोह दक्षिणी ईचड़ा पंचायत भवन सभागार में समारोहपूर्वक मनाया गया . इस मौके पर पंचायत की मुखिया ग्राम प्रधान सहित सभी वार्ड सदस्य एवं पंचायत समिति सदस्य भी मुखिया के बुलावे पर समारोह में उपस्थित हुए और नेताजी के चित्र पर माल्यर्पण एवं पुष्प अर्पित किया .
समारोह की शुरुआत पंचायत की मुखिया मंजरी बांड्रा ने नेताजी के चित्र के सामने अगरबत्ती जला कर एवं माल्यार्पण करके किया इसके बाद ग्राम प्रधान जुगल सिंह सरदार , उप मुखिया माला गुप्ता , पंचायत समिति सदस्य चंदा मुखी , वार्ड सदस्यों हरी दोरायबुरु , गुड्डी मुखी , रतनी पात्रो , बिनाका मुखी ने भी नेताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित का श्रद्धासुमन अर्पित किया .
इस मौके पर मुखिया मंजरी बांड्रा ने कहा की नेताजी सुभाष चन्द्र बोस आजादी की लड़ाई में पहली पंक्ति के योद्धा थे . राष्ट्र की आजादी में उनके त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता . हम सभी जन प्रतिनिधियों को उनके त्याग और बलिदान से सीख लेकर आगे बढ़ने की आवश्यकता है . हम सभी लोगो को स्वहित से परहित को आगे रखकर पंचायत की सेवा करनी है .
ग्राम प्रधान जुगल सिंह सरदार ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों से मिलकर पंचायत के विकास में सहयोग करने की बात कही .उन्होंने कहा की नेताजी के आदर्शों को अपनाकर ही किसी भी पंचायत जिला या राज्य का विकास किया जा सकता है . जनसेवा के क्षेत्र में आने वाले लोगो के लिए अपना हित और मतभेद कोई मायने नहीं रखता है .