कालिकापुर गांव में स्थित नेताजी सुभाष चन्द्र उच्च विद्यालय कालिकापुर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का अवतरण दिवस मनाया गया. 5 दिसम्बर 1939 को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कालिकापुर आये थे और ग्रामीणों के सहयोग से आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित किया था . तब से हर साल कार्यक्रम आयोजित कर अवतरण दिवस मनाया जाता है . इस मौके पर डा बिकाश चन्द्र भकत और नेताजी सुभाष चन्द्र उच्च विद्यालय के शिक्षकों तथा प्रबंधन समिति के द्वारा आकर्षक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा नेताजी के जीवनी पर भाषण प्रस्तुत किया गया.
डॉक्टर विकास चंद्र भगत ने बताया कि नेताजी सुभाष चंद्र बॉस के कालकापुर की धरती पर आए हुए 83 साल पूर्ण हो गए हैं. यह दिन पूरे कालकापुर के ग्रामीणों के लिए काफी महत्वपूर्ण दिन है उस समय आयोजित सभा का संचालन स्व ईशान चंद्र भगत ने किया था। कालिकापुर की धरती में सुभाष चंद्र बोस ने आजादी के लिए हुंकार भरी थीउस सभा में हजारों की संख्या में आसपास के ग्रामीण इकट्ठा हुए थे।।
कार्यक्रम का संचालन उच्च विद्यालय के शिक्षक नेहार रंजन भकत ने किया।