जमशेदपुर के नए उपायुक्त के रूप में देवघर से यहाँ पदस्थापित किये गए मंजुनाथ भजन्त्री ने आज जमशेदपुर समाहरणालय में निवर्तमान उपायुक्त विजय जाधव से पदभार ग्रहण किया.
इस मौके पर सृष्टि महिला विकास सहयोग समिति लिमिटेड की अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय भ्रष्टाचार नियंत्रण संगठन की उपनिदेशक समाजसेवी रानी गुप्ता ने अपनी संस्था के सदस्यों एवं सहयोगियों के साथ कार्यालय पहुंचकर नए उपायुक्त को अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. इसके साथ ही संस्था की ओर से निवर्तमान उपायुक्त विजया जाधव को उनके द्वारा अब तक किये गए उल्लेखनीय कार्यं के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया.
रानी गुप्ता ने इस मौके पर नए उपायुक्त का अभिनन्दन करते हुए आशा व्यक्त किया की उनका कार्यकाल जिले में विकास की नयी इबारत लिखेगा.