जमशेदपुर : पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति तथा केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों ने पूर्वी सिंहभूम के नए उपायुक्त मंजुनाथ भजंत्री से मुलाकात की. इस मौके पर समिति के सदस्यों ने उन्हें गुलदस्ता देकर उनका स्वागत और अभिनन्दन किया.
समिति के सभी सदस्यों ने उपायुक्त को जमशेदपुर के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में होने वाली दुर्गा पूजा के आयोजनों और उसमे आने वाली कठिनाईयों से अवगत करवाते हुए आगामी दुर्गा पूजा में उसे दूर करवाने का आग्रह किया. साथ ही पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति से संबद्ध दुर्गा पूजा समितियों के बारे में जानकारी भी दी. इसके साथ ही केन्द्रीय शांति समिति के सदस्यों ने भी जिले में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता से उपायुक्त को अवगत करवाया.
उपायुक्त से मुलाकात करने वाले प्रतिनिधिमंडल में पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति के महासचिव लल्लन यादव, कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद कुमार तिवारी, संयुक्त सचिव श्याम कुमार शर्मा शामिल थे.