रविन्द्र भवन जमशेदपुर में आयोजित केन्द्रीय शांति समिति की बैठक में पूर्वी सिंहभूम सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति की ओर से प्रतिनिधि के रूप में उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता , संयुक्त सचिव श्याम शर्मा एवं महासचिव ललन यादव शामिल हुए .
इस बैठक में ललन यादव ने जिले के 11 प्रखंडों में होने वाले दुर्गा पूजा की और जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाते हुए जिले की उपायुक्त को एक ज्ञापन सौंपा . जिसमे पूजा कमिटियों को होने वाली समस्याओं की ओर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करवाया गया था . ललन यादव ने कहा की ग्रामीण या अर्धशहरी क्षेत्रों में दुर्गा पूजा कमिटियों को सबसे ज्यादा समस्या विद्युत् आपूर्ति की होती है इसके अलावा विसर्जन घाटों में भी काफी समस्या रहती है . अभी भी कई विसर्जन घाट पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. इसके अलावा और भी कई तरह की छोटी -छोटी समस्याएँ आती हैं . जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे तो इन समस्याओं को दूर किया जा सकता है .
समिति के उपाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने जादूगोड़ा यूसिल डैम विसर्जन घाट को यूसिल कम्पनी द्वारा दुरुस्त करवाने , केन्दाडीह में दुर्गा पूजा में विद्युत् आपूर्ति निर्बाध करवाने, तथा कुछ पूजा समितियों को अनुज्ञप्ति निर्गत होने में हो रही कठिनाइयों तथा नदियों में डेंजर जोन को चिन्हित करवाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों को जिला प्रशासन के समक्ष रखा और निदान की मांग की .
इस बैठक में जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव, वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार , ग्रामीण पुलिस अधीक्षक , उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम, अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला, अपर जिला दंडाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, परिवहन पदाधिकारी, अपर उपायुक्त, तीनों नगर निकाय के पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी विद्युत, सभी थाना प्रभारी एवं केंद्रीय शांति समिति के सदस्यों के साथ साथ विभिन्न पूजा पंडाल के प्रतिनिधि आदि उपस्थित थे।