जमशेदपुर
मानगो वार्ड नंबर 12 पटेल पथ के लोगों की शिकायत पर समाजसेवी उपेंद्र यादव ने मानगो नगर निगम की मदद से वर्षों से जाम नालियों की साफ सफाई कराई।
पेशे से टीचर एवं एलआईसी एजेंट श्री यादव पिछले कुछ महीनों से समाजसेवा में लगे हुए हैं।
स्थानीय लोग भी अपनी समस्याओं को इनके समकक्ष रखते हैं और समाजसेवा में रूचि के कारण ये यथा संभव प्रयास कर समस्या के निवारण में लग जाते हैं। उनकी पहल से स्थानीय लोग काफी संतोषजनक महसूस कर रहे हैं। अभी तक इन्होंने राजीव पथ, पटेल पथ, बालेश्वर पथ, सर्वोदयपथ और संजय पथ
के लोगों की समस्याओं का निपटारा कराने में अपनी अहम भूमिका निभायी है। जरूरत पडने पर वे स्थानीय विधायक व मंत्री से भी निवेदन कर सहयोग लेते हैं। कुछ दिनों पूर्व गोड़गोड़ा धर्मबांधा के पास बिजली के चार पोल लगवाने में भी विभाग के साथ सहयोग कर अपनी भूमिका निभायी है।