शराब तस्करों के खिलाफ अभियान चलाते हुए मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने हाता चौक के पास से एक टेम्पो चालक को गिरफ्तार किया है . टेम्पो से 25 कार्टून प्लास्टिक बोतल में बंद नाईट गर्ल व्हिस्की बरामद की गयी है .
ग्रामीण पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुनायत ने जादूगोड़ा थाना में प्रेस वार्ता करते हुए बताया की हाता क्षेत्र में लगातार अवैध शराब की तस्करी की सूचना मिल रही थी . इसी क्रम में 30 जनवरी को सूचना मिली की एक बजाज पियाजो टेम्पो में शराब की पेटियां लाद कर हाता चौक से होते हुए घाटशिला की ओर भेजा जा रहा है . जिसके बाद मुसाबनी के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसमे जादूगोड़ा के अंचल निरीक्षक इन्द्रदेव राम ,पोटका थाना प्रभारी , रविन्द्र मुंडा , जादूगोड़ा थाना प्रभारी , संजीव कुमार झा ,पोटका थाना का स० अ० नि० प्रभुनाथ शर्मा , जादूगोड़ा थाना के स० अ० नि० सलीम आलम समेत सशस्त्र बल के जवानों को शामिल किया गया .
पुलिस टीम हाता चौक के पास घेराबंदी करके बैठी थी तभी उन्होंने हाता चौक की ओर एक बजाज पियाजो टेम्पो नंबर -JH 05 P 5991 को आते देखा . रोककर तलाशी लेने के क्रम में टेम्पो से 750 एम एल की प्लास्टिक बोतलों में बंद 25 कार्टून नाईट गर्ल व्हिस्की बरामद की . टेम्पो चालक का नाम पूछने पर उसने अपनी नाम पंकज गिरी पता बर्मामाइन्स जमशेपुर बताया . इसके बाद उसे गिरफ्तार करके पोटका थाना काण्ड संख्या – 08 /23 अंकित कर उत्पाद अधिनियम 47 (A ) भा० द० वि० की धारा – 272 ,273 , 290 के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया .