जमशेदपुर : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत बिस्टुपुर स्थित परिसदन में आरटीआई कार्यकर्ता संघ का केन्द्रीय संम्मेलन संपन्न हुआ जिसमें संघ के अध्यक्ष दिलबहादुर ने दीप प्रज्ज्वलित कर उद्घाटन किया l उपाध्यक्ष पूरबी घोष के द्वारा स्वागत भाषण दिया गया एवं केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया संम्मेलन का संचालन सदन कुमार ठाकुर ने किया l
संघ के अध्यक्ष दिल बहादुर ने संम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि सूचना का अधिकार हर नागरिक का अपना मौलिक अधिकार हैl इसको जन जन तक पहुंचाना आरटीआई कार्यकर्ता संघ का उद्देश्य है l हर नागरिक का भ्रष्टाचार के खिलाफ आरटीआई दायर करने का मौलिक अधिकार है दिल बहादुर ने कहा हमारी सबसे बड़ी लड़ाई भ्रष्टाचार के खिलाफ है l
आरटीआई कार्यकर्ता संघ की केन्द्रीय कार्यसमिति का पुनर्गठन किया गया जिसमें केन्द्रीय अध्यक्ष दिल बहादुर और केन्द्रीय महासचिव कृतिवास मंडल को निर्विरोध तीसरी बार चुना गया उपाध्यक्ष मुस्ताक अहमद, पूरबी घोष,सदन कुमार ठाकुर, प्रकाश कुमार महतो सचिव सत्येन्द्र सिंह,राजू गुप्ता, मोहम्मद दाऊद, कांग्रेस महतो, दिनेश कुमार किनू कार्यालय सचिव दिनेश कर्मकार, सहसचिव सुनील कुमार प्रसाद,संजू कुमारी, तस्लीमा मल्लिक,उमर खान, कोषाध्यक्ष ऋषिनंन्दू केसरी सह कोषाध्यक्ष सुलोचना दास को चुना गया l
कार्यकारिणी समिति सदस्य के रूप में अनुप कुमार बेहरा, अनामिका सरकार,बिजय सिंह मुंडा,सुशेन गोप सांगेंन बेसरा,के स्वर्णकार,विनय सिंह, रविकांत अग्रवाल को चुना गया
संम्मेलन में सर्व सम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें , सूचना प्रदाता संरक्षण (संशोधन ) विधयेक को लागू किया जाय , झारखंड राज्य में सूचना आयोग में रिक्त मुख्य सूचना आयुक्त एवं सूचना आयुक्तों की नियुक्तियां अविलंब किया जाय, झारखंड राज्य में लोकपाल, मानवधिकार आयोग के सभापति एवं सदस्यों की नियुक्ति अविलंब किया जाय, झारखंड राज्य के सभी जिलों के प्रथम अपीलीय प्राधिकारी अपने अपने कार्यालयो में जन सूचना अधिकारी होने का नाम प्लेट लगाये एवं प्रथम अपीलीय प्राधिकारी ससमय प्रथम अपील का निपटारा किया जाय, आगामी दिनांक 12 अक्टूबर 2023को आरटीआई दिवस के अवसर पर आरटीआई कार्यकर्ता संघ के द्वारा एक दिवसीय सेमिनार का आयोजन जमशेदपुर में किया जाएगा और आगामी दो अक्टूबर 2023 को गांधी जयंती से लेकर 12अकटूबर 2023 तक सूचना अधिकार के प्रति जागरूकता लाने के लिए राज्य व्यापी अभियान ( रैली, सेमिनार) विभिन्न जिलों, प्रखंडों में आयोजित किया जाएगा इस संम्मेलन में मुख्य रूप से अनन्त महतो कृष्णा संडिल , पुष्पा रविदास,मोमिता मुखी , बबिता कुमारी,हेमा रूई दास ,रानी कुमारी निधि महतो अक्षय महतो, सुखलाल हांसदा अक्षय टुडू सहित सैकड़ों आरटीआई कार्यकर्ता विभिन्न जिलों से संम्मेलन में उपस्थित थे